---Advertisement---

जिला स्तरीय किसान सम्मेलन (Farmers conference) कार्यक्रम 18 दिसंबर को

By
On:
Follow Us

होशंगाबाद। दिल्ली में चल रहा किसान आंदोलन शनै:-शनै: देश के अन्य भागों के किसानों को भी प्रेरित कर रहा है कि वे अपने अधिकारों की लड़ाई, इस मजबूती के साथ लड़ें। दिल्ली आंदोलन सरकार (Government)के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। मप्र में यह स्थिति न बने, इसके लिए सरकार किसानों के हित में कई मजबूत कदम उठा रही है। पहले पिपरिया में एक कंपनी (company)पर दबाव डालकर उच्चतम दाम पर एग्रीमेंट अनुसार अनाज खरीदी करायी, अब मुख्यमंत्री (Chief Minister) खरीफ 2020 में फसलों को हुए नुकसान की राहत राशि एक क्लिक (Click)पर किसानों के बैंक खातों में भेज रहे हैं। आज दोपहर में 12:30 यह कार्यक्रम रायसेन (Raisen)में होगा और सभी जिला मुख्यालयों पर इसका सीधा प्रसारण दिखाकर किसानों को प्रमाण पत्र वितरित किये जाएंगे।
होशंगाबाद (Hoshangabad)जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय किसान सम्मेलन आज 18 दिसंबर को दोपहर 12:30 बजे से कलेक्ट्रेट (Collectorate)कार्यालय परिसर आयोजित किया जायेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) की उपस्थिति में मुख्य कार्यक्रम रायसेन में आयोजित होगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में खरीफ 2020 में फसलों को हुये नुकसान की राहत राशि वन क्लिक के माध्यम से प्रदेश के किसानों के बैंक खातों में अंतरित की जायेगी। अन्य सम्मेलन जिला, विकासखंड और ग्राम पंचायत स्तर पर होंगे। रायसेन में होने वाले किसान सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) दोपहर 2 बजे सम्मेलन को वर्चुअली संबोधित करेंगे।
प्रदेश में 18 दिसम्बर को आयोजित होने वाले किसान सम्मेलनों में खरीफ 2020 में हुए फसलों के नुकसान की करीब 1600 करोड़ रूपये की राहत राशि किसानों के खातों में अंतरित की जाएगी। इससे करीब 35 लाख 50 हजार किसान लाभान्वित होंगे। इस दौरान कृषि महासम्मेलन के आयोजन का प्रसारण जिला मुख्यालय सहित जिले की सभी ग्राम पंचायतों में किया जायेगा। कलेक्टर धनंजय सिंह (Dhananjay Singh,) ने सभी एसडीएम एवं सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे विकासखण्ड स्तर व सभी ग्राम पंचायतों में कृषि महासम्मेलन के कार्यक्रम के प्रसारण की एवं सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!