इटारसी। जिला स्तरीय अंडर 19 शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता (District Level Under 19 School Cricket Competition) का आयोजन जीनियस प्लानेट स्कूल (Genius Planet School) में किया जिसमें सिवनी मालवा (Seoni Malwa), पिपरिया (Pipariya), नर्मदापुरम (Narmadapuram), बाबई (Babai), सोहागपुर (Sohagpur), बनखेड़ी (Bankhedi) के खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया इनमें से जिले की टीम के लिए 16 खिलाडिय़ों का चयन होगा।
जानकारी देते हुए प्रतियोगिता संयोजक जीनियस प्लानेट स्कूल के संचालक जाफऱ सिद्दीक़ी ने बताया कि 11 अक्टूबर को 19 वर्ष संभागीय बालक क्रिकेट प्रतियोगिता, 12 को 17 वर्ष जिला स्तरीय क्रिकेट बालक प्रतियोगिता, 13 अक्टूबर को 14 वर्ष जिला क्रिकेट बालक प्रतियोगिता आयोजित रहेगी। उक्त सभी प्रतियोगिता के लिए टीम चयन करने में चयनकर्ता अर्पण दुबे, संजय यदुवंशी, कृष्णा साहू, सोनू रैकवार, रवि हरदुआ रहे।
खिलाडिय़ों का चयन करने हुई जिला स्तरीय शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com






