नर्मदापुरम। विश्व दिव्यांग दिवस (03 दिसंबर 2025) के अवसर पर, नर्मदापुरम में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के तत्वावधान में जिला स्तरीय कार्यक्रम उत्साहपूर्वक आयोजित किया। इस आयोजन में विभिन्न गतिविधियों में लगभग 350 दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने हुनर का प्रदर्शन किया।
शासकीय एसएनजी उमा विद्यालय, नर्मदापुरम में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, जिला शिक्षा केन्द्र एवं जिला शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हुए कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ एवं अपर कलेक्टर विकास, हिमांशु जैन ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांगता शरीर में नहीं, सोच में होती है। दिव्यांग बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामथ्र्य प्रदर्शन, खेलकूद, रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
भविष्य बौद्धिक दिव्यांग विद्यालय, संकल्प मूकबधिर विशेष विद्यालय/छात्रावास, डॉ. ऐनीविसेंट बौद्धिक दिव्यांग विद्यालय/छात्रावास, और शासकीय सीडब्ल्यूसीएसएन छात्रावास सहित अन्य संस्थाओं ने सक्रिय सहभागिता की। विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन और नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेन्द्र यादव ने पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। समापन नशामुक्ति अभियान के तहत दिव्यांग छात्र-छात्राओं को नशामुक्ति की शपथ दिलाने के साथ हुआ।








