जनपद पंचायत केसला को मिला बेआसरा पशुओं को पकडऩे वाहन

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। सडक़ों पर बैठे रहने वाले बेआसरा पशुओं को पकडक़र गौशालाओं में आसरा देने के लिए शासन के निर्देश पर जनपद पंचायत केसला (Janpad Panchayat Kesla) के पास अब वाहन आ गया है।

जनपद पंचायत सीईओ रंजीत ताराम (CEO Ranjit Taram) ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) एवं मध्य प्रदेश शासन (Madhya Pradesh Government) के निर्देश के क्रम में वर्ष 23-24 बेआसरा पशु गौवंश मुक्त मनाया जाना है।

इस क्रम में सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा (Seoni Malwa MLA Premshankar Verma), सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह (Sohagpur MLA Vijaypal Singh), अध्यक्ष जनपद पंचायत गंगाराम कलमे (President District Panchayat Gangaram Kalme) एवं उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना साहू (Mrs. Archana Sahu) व सभी जनपद सदस्य के सहयोग, गौ माता के प्रति आस्था, पशु के प्रति वेदना के चलते शासन के निर्देशानुसार पशु पकडऩे हेतु वाहन की सुविधा कार्यालय को उपलब्ध कराई गई है।

इसके माध्यम से केसला अंतर्गत पडऩे वाले नेशनल हाईवे में निराश्रित पशुओं को निकटतम गौशाला में हस्तांतरित करेंगे ताकि दुर्घटना आदि को टाला जा सके।

Leave a Comment

error: Content is protected !!