इटारसी। वीर सावरकर स्टेडियम में आयोजित संभाग स्तरीय पिट्टू प्रतियोगिता में नर्मदापुरम जिले की बालक और बालिका दोनों टीमों ने अपना दबदबा कायम रखते हुए खिताबी जीत दर्ज की। बालक वर्ग के फाइनल में नर्मदापुरम ने रायसेन को 123-16 के विशाल अंतर से हराया, वहीं बालिका वर्ग में बैतूल को 88-40 से शिकस्त देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल और रायसेन की टीमों ने हिस्सा लिया। विजेता खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए एसडीएम नीलेश शर्मा, योगेंद्र सिंह राजपूत, जय किशोर चौधरी, शिवाकांत पांडे सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। पिट्टू संघ के जिलाध्यक्ष अशोक मालवीय और सचिव जाफर सिद्दीकी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आधार पर संभाग की 10-10 सदस्यीय टीम का चयन किया जाएगा।
चयनित खिलाड़ी 28 जनवरी से ग्वालियर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में नर्मदापुरम संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर खेल अधिकारी उमा पटेल, महेंद्र पचलानिया और अश्वनी मालवीय सहित खेल प्रेमी उपस्थित थे।









