- – समय पर स्कूल नहीं पहुंचने वाले प्राचार्य और शिक्षकों पर कार्यवाही होगी
इटारसी। संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग जेपी यादव (JP Yadav) ने केसला विकासखंड (Kesla Development Block) के हाई स्कूल सोमलवाड़़ा खुर्द (Somalwada Khurd), एकलव्य विद्यालय केसला भरगदा (Eklavya Vidyalaya Kesla Bhargada), आश्रम शाला पोडार (Ashram Shala Podar) का निरीक्षण किया। श्री यादव प्रात: 10:20 बजे हाई स्कूल सोमलवाड़ा पहुंचे। विद्यालय की प्रार्थना सभा में शामिल हुए। उस समय तक केवल 2 शिक्षक, एक भृत्य उपस्थित थे।
प्राचार्य बालाराम लोहिया (Principal Balaram Lohia) तथा शिक्षक तथा 12 में से 10 शिक्षक समय पर उपस्थिति नहीं मिले। अनुपस्थित कर्मचारियों को मौके पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर तीन दिन में जवाब चाहा है। श्री यादव ने विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति, पुस्तक वितरण, कक्षाओं के संचालन, बच्चों की उपस्थिति पंजी, छात्रवृति वितरण , साफ सफाई की समीक्षा की गई। विद्यालय परिसर तथा क्लास रूम गंदे पाए गए, इस पर नाराजी व्यक्त कर तत्काल सफाई के निर्देश दिए। इस विद्यालय का हाई स्कूल परीक्षा परिणाम 33 प्रतिशत रहा। खराब परिणाम वाले प्राचार्य और शिक्षकों पर कार्यवाही होगी।
श्री यादव ने एकलव्य विद्यालय भरगदा पहुंचकर नवनियुक्त शिक्षको सें चर्चा की और मार्गदर्शन दिया। शिक्षकों को अनुशासित, सक्रिय, क्रिएटिव और इनोवेटिव, होने के लिए कहा। पढ़ाई को रोचक बनाने पर जोर दिया। नव निर्माणाधीन ऑडिटोरियम का निरीक्षण कर इसमें विद्युत कनेक्शन करवाने के निर्देश दिए। पूर्व सूचना के बावजूद प्राचार्य डीपी विश्वकर्मा (Principal DP Vishwakarma) अनुपस्थित रहे, उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। श्री यादव ने बालक आश्रम पोडार का निरीक्षण किया। बेहतरीन व्यवस्था के लिए अधीक्षक देवीप्रसाद यादव (Superintendent Deviprasad Yadav) की प्रशंसा की। इस अवसर पर छात्रावास कैंपस में नीम और कटहल का पौधरोपण किया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती आशा मौर्य (Mrs. Asha Maurya), अन्य छात्रावासों के अधीक्षक तथा बच्चे उपस्थित रहे।