इटारसी। दीपावली (Diwali) एवं छठ पर्व (Chhath festival) के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे (Railway) ने रानी कमलापति (Rani Kamlapati) से दानापुर (Danapur) के मध्य गाड़ी संख्या 01661/01662 रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति दीवाली/ छठ सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल(06-06 ट्रिप) चलाने का निर्णय लिया जो कि भोपाल मंडल (Bhopal division) के रानी कमलापति, नर्मदापुरम (Narmadapuram) एवं इटारसी स्टेशन (Itarsi station) से होकर गुजरेगी।
गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 26 अक्टूबर 2024 से 12 नवंबर 2024 तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को रानी कमलापति स्टेशन से 14.25 बजे प्रस्थान कर, 15.25 बजे नर्मदापुरम, 15.55 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 08.45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 01662 दानापुर-रानी कमलापति सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 27 अक्टूबर 2024 से 13 नवंबर 2024 तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को दानापुर स्टेशन से 11.45 बजे प्रस्थान कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 04.40 बजे इटारसी, 05.13 बजे नर्मदापुरम और 07.40 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
कोच कम्पोजीशन एवं हाल्ट
इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआर सहित कुल 20 कोच रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।