इटारसी। उत्तर भारतीयों के प्रमुख पर्व छठ और देश के प्रमुख त्योहार दीवाली (Diwali) के लिए रेलवे दीवाली और छठ सुपरफास्ट स्पेशल (Chath Superfast Special) दो ट्रेन चलाएगा। ये ट्रेन अलग-अलग तारीखों में तीन-तीन फेरे लगाएंगी।
गाड़ी संख्या 01647 हबीबगंज-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 02, 05 एवं 10 नवंबर 2021 को (तीन ट्रिप) हबीबगंज स्टेशन से 15.30 बजे प्रस्थान करके, 17.10 बजे इटारसी पहुंचेगी। 17.25 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 18.13 बजे पिपरिया, 19.43 बजे नरसिंहपुर, 21.15 बजे जबलपुर, 22.50 बजे कटनी, अगले दिन 00.05 बजे सतना, 01.48 बजे मानिकपुर, 03.20 बजे प्रयागराज छिवकी, 04.38 बजे मिर्जापुर, 07.20 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 08.38 बजे बक्सर 09.25 बजे आरा, 10.30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 01648 दानापुर-हबीबगंज सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 03, 06 एवं 11 नवंबर 2021 को (तीन ट्रिप) दानापुर स्टेशन से 22.50 बजे प्रस्थान कर, 23.18 बजे आरा पहुंचेगी। 23.20 बजे आरा से प्रस्थान कर, अगले दिन 00.10 बजे बक्सर, 02.15 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 03.30 बजे मिर्जापुर, 05.45 बजे प्रयागराज छिवकी, 07.50 बजे मानिकपुर, 09.00 बजे सतना, 10.15 बजे कटनी, 11.45 बजे जबलपुर, 13.00 बजे नरसिंहपुर, 14.00 बजे पिपरिया, 15.00 बजे इटारसी और 16.35 बजे हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगी। इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 14 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर/डी सहित कुल 23 डिब्बे रहेंगे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
दीवाली एवं छठ सुपरफास्ट दो स्पेशल ट्रेन चलेंगी
For Feedback - info[@]narmadanchal.com