इटारसी। रेल मंडल भोपाल (Railway Division Bhopal) ने यात्रियों से रेलों में यात्रा करने से पूर्व अपने स्वास्थ्य (Health)के प्रति पूरी तरह से स्वस्थ होने को लेकर संतुष्ट होकर ही यात्रा करें। यात्रा से पूर्व अपने स्वास्थ्य की अच्छी तरह से जांच कराएं और सर्दी (cold), खांसी (Cough)और बुखार (fever) होने की स्थिति में यात्रा को टाल दें तो बेहतर होगा।
भोपाल मंडल रेल प्रबंधक(Divisional Railway Manager) उदय बोरवणकर(Udaya Borwankar) ने यात्रियों से कहा है कि वह अपनी रेल यात्रा शुरु करने से पूर्व स्वास्थ्य की जांच कर लें। उन्होंने कहा कि कोरोना (Corona) का संक्रमण (Infection) अभी खत्म नहीं हुआ है। संक्रमण से बचने के लिए सावधानी ही एकमात्र उपाय हैं, इसके लिए सभी जरूरी सावधानी के साथ ही भारत सरकार (Indian government) के स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करना जरूरी है।
डीआरएम श्री बोरवणकर ने यात्रियों से अपील की है कि वह अपनी रेल (train) यात्रा शुरू करने से पूर्व अपने स्वास्थ्य की जांच कर लें। सर्दी, खांसी, बुखार होने की स्थिति में यात्रा को टालें। यात्रा के दौरान मास्क (Mask)का उपयोग अवश्य करें तथा स्टेशन एवं ट्रेन में आपस में उचित दूरी बना कर रखें। किसी भी वजह से भीड़भाड़ ना करें और महिलाओं, बुजुर्गों तथा बच्चों को कतार में प्राथमिकता दें। हाथों को धोते रहें, प्रतिकार शक्ति(Retaliatory power)बनाये रखें, ताकि वायरस (Virus)के संक्रमण से बचा जा सके।
रेल यात्रा (train journey)करने से पूर्व कर लें ये जांच


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
