इटारसी। चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल तथा ओम आंख जांच केंद्र इटारसी द्वारा 07 एवं 08 फरवरी को इटारसी ओम आंख जांच केंद्र में विशेष आंखों की जांच शिविर लगाया जा रहा है। शिविर में जो मोतियाबिंद के रोगी पाए जाएंगे उनको ऑपरेशन के लिए 09 फरवरी 2025 दिन रविवार को निशुल्क ऑपरेशन हेतु भेजा जाएगा।
सिंधी कॉलोनी गली नंबर 1 में, मां शेरावाली माता मंदिर के सामने लगने वाले शिविर में चयनित मरीजों के लिए भोपाल जाना-आना, दवाई, ऑपरेशन, लैंस आदि फ्री रहेगा। मरीजों से कहा गया है कि इस अवसर का लाभ उठाएं। 07 एवं 08 फरवरी 2 दिन आंखों की नि:शुल्क जांच करा कर अपनी सीट सुरक्षित कर लें। शिविर में आयुष्मान कार्ड द्वारा ऑपरेशन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।