डॉ. अजय निगम को 1 जुलाई को मुंबई में मिलेगा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

Post by: Rohit Nage

Updated on:

नर्मदापुरम। आदिवासी जनजाति क्षेत्र राजाबरारी इस्टेट हॉस्पिटल (Rajabarari Estate Hospital) , तहसील टिमरनी (Timarni), जिला हरदा (District Harda) मप्र में तीन वर्ष नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाएं (Homeopathic Medical Services) प्रदान करने वाले नर्मदापुरम (Narmadapuram) मप्र के ग्लोबल फेम अवार्ड विनर ग्रैंडमास्टर डॉ. अजय निगम (Global Fame Award Winner Grandmaster Dr. Ajay Nigam) को आईईए बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्डस (IEA Book of World Records) द्वारा नेशनल डॉक्टर डे (National Doctor’s Day) एक जुलाई 2023 को मुंबई (Mumbai) में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड (होम्योपैथी) (Life Time Achievement Award (Homeopathy) से सम्मानित किया जाएगा।

स्मरण रहे 38 वर्ष का होम्योपैथिक चिकित्सा अनुभव प्राप्त डबल वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर डॉ. अजय निगम ने राजाबरारी इस्टेट हॉस्पिटल में वर्ष 1997-98 में मेडीकल ऑफिसर डॉ. एसएन सहाय (Dr. SN Sahay), रिटायर्ड सिविल सर्जन, बंबई के साथ एवं वर्ष 2008-10 में ऑल इंडिया इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडीकल साइन्स (एम्स) नई दिल्ली ( All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) New Delhi) के रिटायर्ड सीनियर मेडीकल ऑफिसर डॉ. संदीप सलुजा के साथ नि: शुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान की थी। इंडियन बोर्ड ऑफ अल्टरनेटिव मेडीसिन्स द्वारा वल्र्ड एड्स डे 01 दिसंबर 1993 को कलकत्ता में आयोजित फस्र्ट इन्टरनेशनल कांग्रेस ऑफ अल्टरनेटिव मेडीसिन्स एंड कॉन्वोकेशन सरमॉनी में सम्मानित किया जा चुका है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!