डॉ. अम्बेडकर नगर-यशवंतपुर एक्सप्रेस अब इटारसी स्टेशन पर 10 मिनट रुकेगी

Post by: Rohit Nage

इटारसी। यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 19301 डॉ. अम्बेडकर नगर-यशवंतपुर एक्सप्रेस (Dr. Ambedkar Nagar-Yesvantpur Express) के इटारसी स्टेशन (Itarsi Station) पर ठहराव समय को 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट कर दिया है। अब यह ट्रेन इटारसी स्टेशन पर 03:30 बजे पहुंचेगी और 03:40 बजे प्रस्थान करेगी।

इस परिवर्तन का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को अधिक समय देना है जिससे वे आराम से ट्रेन में चढ़ और उतर सकें। रेलवे प्रशासन ने यह निर्णय यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा योजना में इस परिवर्तन को ध्यान में रखें और रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!