नर्मदापुरम। सरस्वती शिशु मंदिर (Saraswati Shishu Mandir) में सर्व ब्राह्मण समाज (Sarva Brahmin Samaj) के सम्मान समारोह (Honor Ceremony) एवं सामाजिक परिचय सम्मेलन (Social Introduction Conference) का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम (Assembly Speaker Girish Gautam) एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा (Former Speaker of the Assembly Dr. Sitasaran Sharma) विधायक इटारसी-होशंगाबाद, सलकनपुर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश उपाध्याय (President of Salkanpur Trust Mahesh Upadhyay), कार्यक्रम के संरक्षक डॉ राजेश शर्मा (Dr. Rajesh Sharma) नर्मदा अपना अस्पताल (Narmada Apna Hospital) उपस्थित रहे। इस अवसर पर नर्मदा अस्पताल के डॉक्टर धीरज पाठक (Dr. Dheeraj Pathak) एवं समाज के प्रतिभाशाली लोगों का सम्मान किया गया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
डॉ.धीरज पाठक व ब्राह्मण समाज की प्रतिभाएं सम्मानित


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com