इटारसी। शहर के निवासियों के लिए अच्छी खबर है। अब नाक, कान और गला से संबंधित जटिल समस्याओं के लिए बाहर जाने की ज़रूरत नहीं होगी। मोलासरिया ईएनटी क्लीनिक, सराफा बाजार, इटारसी में डॉ. राहुल वर्मा (MBBS, MS) अब हर गुरुवार को नियमित रूप से परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे।
परामर्श की पहली तिथि
विशेषज्ञ परामर्श की शुरुआत 4 दिसंबर 2025, गुरुवार से हो रही है। समय सुबह 11:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक मोलासरिया ईएनटी क्लीनिक, 3 री लाइन, सराफा बाजार, इटारसी में रहेगा।
इनका मिलेगा विशेषज्ञ इलाज
डॉ. राहुल वर्मा, ईएनटी विशेषज्ञ के रूप में, निम्नलिखित समस्याओं के लिए सटीक निदान और उपचार प्रदान करेंगे।
- नाक संबंधी : नाक बंद होना, साइनस संक्रमण, नाक से खून आना, साइनस फैला।
- कान संबंधी : कानों में संक्रमण, कानों में पानी बहना। गला संबंधी : गले में खराश, चिल्लाने में दर्द, आवाज का भारीपन।
- अन्य जटिलताएं : सिरदर्द होना, बार-बार चक्कर आना, एलर्जी, तथा बच्चों से जुड़ी सभी नाक,कान और गले की समस्याए। क्लीनिक प्रबंधन ने बताया कि विशेषज्ञ की उपलब्धता से इटारसी और आस-पास के क्षेत्रों के लोगों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण ENT स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।
संपर्क और अपॉइंटमेंट के लिए : 98930 48144 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।








