इटारसी। नर्मदा अपना अस्पताल नर्मदापुरम (Narmada Apna Hospital Narmadapuram) के संचालक डॉ राजेश शर्मा (Dr. Rajesh Sharma) ने सेवा भारती (Sewa Bharti) नर्मदापुरम के संचालित छात्रावास में निवासरत एक बच्ची की पढ़ाई की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने इसके लिए जिला इकाई को 25000 की राशि का चेक दिया है।
डॉ शर्मा ने यह चेक सेवा भारती द्वारा संचालित धुरपन छात्रावास की एक बच्ची गोद लेते हुए दिया है। बच्चे की साल भर की शिक्षा खाना रहना एवं अन्य बुनियादी जरूरतों को इस राशि से पूरा किया जा सकेगा। डॉ. शर्मा ने यह चेक सेवा भारती नर्मदापुरम के जिलाध्यक्ष सतीश अग्रवाल सांवरिया (Satish Agarwal Sawariya) को भेंट किया है, जो उनके बेटे के विवाह समारोह में पहुंचे थे। श्री सांवरिया ने दूल्हा दुल्हन को शादी के बंधन में बनने पर बधाई दी और डॉक्टर राजेश शर्मा को धन्यवाद दिया।
श्री सांवरिया ने कहा कि ऐसे ही लोगों के सहयोग से समाज में अच्छा मैसेज जाएगा। ज्ञात रहे कि श्री सांवरिया के जिलाध्यक्ष बनने के बाद अब तक इटारसी (Itarsi) व नर्मदापुरम (Narmadapuram)के कई समाजसेवियों, दानदाताओं ने एक-एक बच्ची को इसी तरह गोद लिया है।