इटारसी। शहर के युवा चिकित्सक डॉ. ताविश अरोरा फुकुओका में 14 से 16 मार्च 2025 तक जापानी सोसाइटी ऑफ इंटेंसिव केयर मेडिसिन (JSICM) की 52 वीं वार्षिक बैठक और थाई सोसाइटी ऑफ इंटेंसिव केयर मेडिसिन (TSCCM) की 5 वीं संयुक्त वैज्ञानिक कांग्रेस में शामिल होने के लिए जापान में हैं।
आज से फुकुओका इंटरनेशनल कांग्रेस सेंटर में प्रारंभ इस कॉन्फेंस में डॉ. अरोरा शामिल हुए। उन्होंने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस में कुछ नए नवाचार और तकनीक सीखने को मिलेंगी। यहां कई देशों के विशेषज्ञ भी शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। इटारसी के डॉ. ताविश अरोरा के इस कॉन्फ्रेंस में शामिल होकर नयी चिकित्सा की जानकारी हासिल करने से निश्चित ही शहर को लाभ होगा।