---Advertisement---

जीपीएस में फिट इंडिया वीक के अंतर्गत ड्राइंग प्रतियोगिता हुई

By
On:
Follow Us

इटारसी। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय (ministry of youth affairs and sports) द्वारा प्रायोजित एवं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली (Central Board of Secondary Education, New Delhi) द्वारा निर्देशित फिट इंडिया स्कूल वीक 2022 के अंतर्गत आज जीनियस प्लानेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, इटारसी (Genius Planet Senior Secondary School, Itarsi) में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया।

प्रतियोगिता में दो वर्गों कक्षा 4 से 5 एवं कक्षा 6 से 8 के कुल 55 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के निर्णायक ऋषिराज, आर्ट एजुकेशन शिक्षक, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1, आयुध निर्माणी इटारसी एवं हेमंत कुमार आर्ट एजुकेशन शिक्षक केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2, सीपीई इटारसी रहे।

प्रतियोगिता के प्रथम वर्ग कक्षा 4 एवं 5 से जैनब ख़ान प्रथम, कनिष्क दामरे द्वितीय एवं पीहू चौधरी तृतीय स्थान से विजयी रहे। प्रतियोगिता के द्वितीय वर्ग कक्षा 6 से 8 से हर्ष नितिन यादव प्रथम, बबीता राजपूत द्वितीय एवं अवनि जैन तृतीय स्थान से विजयी रहे। निर्णायकों ने प्रतियोगिता के कम समय में प्रतिभागियों द्वारा उकेरे गए चित्रों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

विद्यालय के निर्देशकद्वय मनीता सिद्दीकी एवं जाफर सिद्दीकी ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय प्राचार्य विशाल कुमार शुक्ला (School Principal Vishal Kumar Shukla) द्वारा प्रतिभागियों और उनके पालकों को प्रतियोगिता को सफ़ल बनाने धन्यवाद व्यक्त किया। निर्णायकों को विद्यालय प्राचार्य ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनके बहुमूल्य समय प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया।  

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!