इटारसी। आयुक्त नर्मदापुरम संभाग के निर्देशानुसार शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी (Government Mahatma Gandhi Memorial Post Graduate College, Itarsi,) में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय नर्मदापुरम (Regional Transport Office Narmadapuram) के सौजन्य से दो चरणों 14 एवं 21 अगस्त को ड्राइविंग लर्निंग लाइसेंस कैंप का आयोजन किया जिसमें 120 छात्र-छात्राओं के लर्निंग लाइसेंस बनाए गए।
महाविद्यालय जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ नीरज जैन (Dr. Neeraj Jain) एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ राकेश मेहता (Principal Dr. Rakesh Mehta) द्वारा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके छात्र/छात्राओं से आहान किया था जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने शिविर का लाभ उठाया और अपना लर्निंग लाइसेंस बनवाया।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर राकेश मेहता ने कहा कि हर नौसिखिए सवार को अपनी सुरक्षा के साथ-साथ अन्य यात्रियों और पैदल चलने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक यातायात और सडक़ सुरक्षा नियमों से खुद को परिचित करना चाहिए।
सडक़ सुरक्षा के सबसे महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक है अपनी पसंदीदा बाइक चलाना सीखने से पहले एक लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करना चाहिए। इस कैंप में छात्राओं की लर्निंग लाइसेंस निशुल्क बनाए गए। इस कैंप में आरटीओ कार्यालय से योगेश शर्मा (Yogesh Sharma) एवं निरंजन (Niranjan), कैम्प के सुचारू संचालन के लिए महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. मनीष चौरे, खेल अधिकारी संजीव कैथवास,डॉ संतोष अहिरवार, डॉ दिनेश कुमार, श्रीमती मीरा यादव आदि का विशेष सहयोग रहा।