डीआरएम ने दिये रेलवे स्टेशन की सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने के निर्देश

Post by: Rohit Nage

डीआरएम ने किया इटारसी स्टेशन तथा इटारसी-खंडवा रेल खंड का विंडो निरीक्षण
इटारसी। मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय (Divisional Railway Manager Saurabh Bandopadhyay) ने आज इटारसी स्टेशन (Itarsi Station) पहुंचकर स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, खानपान यूनिटों, आरक्षण कार्यालय, बुकिंग कार्यालय,यात्री प्रतीक्षालय, शौचालयों, प्लेटफॉर्मों एवं सर्कुलेटिंग एरिया की सफाई का जायजा लिया एवं उसे बेहतर बनाये रखने के निर्देश दिये।

पॉयलट/ट्रेन मैनेजर लॉबी का निरीक्षण

लॉबी (Lobby) में डीआरएम ने कर्मचारियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं एवं सेवाओं का जायजा लिया। लॉबी कर्मचारियों से सुरक्षा एवं संरक्षा नियमों के सम्बंध में पूछताछ की और कर्मचारियों द्वारा दिये जवाब से संतुष्ट नजर आए। डीआरएम (DRM) ने इटारसी-खंडवा रेल खण्ड (Itarsi-Khandwa Rail Section) का विंडो (खिड़की) निरीक्षण (Window Inspection) किया। निरीक्षण के दौरान इस रेल खण्ड पर स्थित रेल पुलों, रेल पथ, ओएचई (OHE), संबद्ध उपकरण एवं सिग्नल प्रणाली (Signal System) का सघन निरीक्षण किया एवं कार्य क्षमता को परखा तथा आवश्यक सुधार के सम्बंध में सम्बन्धित अधिकारियों से चर्चा की।

सिंगाजी थर्मल पॉवर प्लांट साइडिंग का निरीक्षण

पीएसएसएस (सिंगाजी थर्मल पॉवर प्लांट) साइडिंग (Singaji Thermal Power Plant Siding) (बीड़) पहुंचकर डीआरएम ने रनिंग रूम का निरीक्षण किया और रनिंग कर्मचारियों से रेल संरक्षा एवं सुरक्षा नियमों के संबंध में पूछताछ की। कर्मचारियों द्वारा दिये जवाब से संतुष्टि व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया। आज के निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक के साथ वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक विवेक कुमार, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी रवींद्र शर्मा, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूर संचार इंजीनियर (सिग्नल) यतीश सारस्वत, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) अतिन कुमार तोमर, मंडल इंजीनियर (दक्षिण) वसीम मोहम्मद मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!