– यात्री सुविधाओं, विकास कार्यों, संरक्षा, सुरक्षा पर विशेष फोकस
इटारसी। मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय (Divisional Railway Manager Saurabh Bandopadhyay) ने विभागाध्यक्ष अधिकारियों के साथ आज भोपाल मंडल (Bhopal Division) के खंडवा-इटारसी रेल खंड (Khandwa-Itarsi Rail Section) का विंडो (खिड़की) निरीक्षण (Window Inspection) किया। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने इस रेल खंड पर स्थित रेल पुलों (Rail Bridges), रेल पथ (Rail Paths), ओएचई (OHE), संबद्ध उपकरण एवं सिग्नल प्रणाली (Signal System) का सघन निरीक्षण किया एवं कार्य क्षमता को परखा तथा आवश्यक सुधार के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। मथेला स्टेशन (Mathela Station) का निरीक्षण के दौरान डीआरएम नें वहां विकसित किये जा रहे माल गोदाम का निरीक्षण कर विकास कार्यों का जायजा लिया। ज्ञात हो कि मथेला-निमारखेड़ी लाइन (Mathela-Nimarkhedi Line) के निर्माण के साथ मथेला स्टेशन एक महत्वपूर्ण जंक्शन के रूप में विकसित हुआ है। खंडवा स्टेशन (Khandwa Station) पर ट्रेन संचालन का अत्यधिक दबाव होने के कारण यहां पर एक गुड्स शेड (Goods Shed) का निर्माण किया जा रहा है। इससे मथेला स्टेशन पर माल लदान/उतरान की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी और खण्डवा क्षेत्र में व्यवसायियों को एक सुविधाजनक माल गोदाम उपलब्ध हो जाएगा। तलवडिय़ा स्टेशन पहुंचकर डीआरएम नें स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं एवं विकास कार्यों का जायजा लिया तथा बेहतर सुधार के सम्बंध अधिकारियों से चर्चा की। बीड़ पहुंचकर डीआरएम ने स्टेशन का निरीक्षण किया तथा वहां पर निर्माण किये जाने वाले मालगोदाम के संबंध में अधिकारियों के साथ चर्चा की।
हरदा स्टेशन (Harda Station) के निरीक्षण के दौरान डीआरएम नें स्टेशन की साफ सफाई, आरक्षण कार्यालय, बुकिंग कार्यालय, सर्कुलेटिंग एरिया आदि का निरीक्षण कर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, विकास कार्यों एवं रेल कर्मचारियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया और जरूरी सुधार के निर्देश मौके पर ही अधिकारियों को दिए। स्टेशन पर विकसित किये जाने वाले मॉलगोदम के सम्बंध में अधिकारियों से जानकारी ली। इटारसी स्टेशन पहुंचकर स्टेशन की साफ सफाई, स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं एवं सेवाओं का जायजा लिया एवं उसे बेहतर बनाये रखने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक के साथ वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक विवेक कुमार, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर राव अभिषेक, मंडल इंजीनियर (दक्षिण) वशीम मोहम्मद, सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी मानस रंजन परिडा सहित अन्य अधिकारी व पर्यवेक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।