झरोखा: पंकज पटेरिया। जाहिर है पिछले दिनों जम्मू मे हमारे सैन्य क्षेत्र मे पाक ड्रोन द्वारा किए गए हमले उसके नापाक इरादे और घिनौना चेहरा एक बार फिर दुनिया के सामने बेनकाब हो गया है। हालाकि चाक चौबंद जबाज फोज ने जोरदार मुंह तोड़ जबाव देकर उसे गहरे यह अहसास करा दिया है कि येसे परिंदो के पर कुतर कर जमीन पर गिरा धूल चटाना हमारे बांए हाथ का खेल है। बहर हाल यह भारत की सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक खतरे की घंटी कही जा सकती है।
हमले से यह कहा ही जासकता है। दरअसल हमारे राष्ट्रीय तेजस्वी नेतृत्व द्वारा जम्मू में किए अमन चैन शांति की बहाली के लिए किए जा रहे। प्रयासों से बौखला कर एसी घिनौनी हैवानी हरकते की जारही है। सीमा पर जब तब ये आतंकी बाज अपने काले गंदे पंख फड़फाड़ते फेरा लगाते हमारे साफ सुथरे आसमान को मेला करने कीनाकाम कोशिश करते रहते है,। लेकिन दुनिया की श्रेष्ठ फोज मेंशुमार हमारी सेनाउसकी नापाक हरकत से बखूबी परिचित है, ओर हर तरीके उसकी गर्दन मरोड़ने का दम खम रखती है। पिछले साल के सबक को शायद बह भूल गया है,जो हमने उसे उसकी जमीन उसके घर जाकर बेहतरीन तरीके से सिखाया था।
बहरहाल जम्मू इलाके ड्रोन एक्टी विटी को ध्यान में रखते हुए, राष्ट्रीय नेतृत्व बेहद सजग और सतर्क है। काउंटर डोर्न पालिसी बनाने का फैंसला तकरीवन
कर लिया गया, समाचार बताते है। दरअसल ड्रोन के निर्माण की पृष्ठ भूमि बहुत ही पाजे टैब और जन कल्यानी,रचनात्मक है। विभिन्न क्षेत्रों में इसकी भूमिका महत्वपूर्ण आंकी गई। कृषि, ट्रैफिक मैनिट्रिंग फोटो सूटिंग,मेपिंग,खूब सूरत दृश्यों की वीडियो ग्रेफिंग भूकंप , बाड़ ग्रस्त क्षेत्र मे भोजन,दवाएं भेजने,जैसे अभी तेलंगाना वेक्सिन भेजने की चर्चा है, साथ ही आंतरिक सुरक्षा, कानून आदि व्यवस्था मे ड्रोन ने शानदार पर फारमेंस दी है। इस नेक इंसान की भलाई के काम को करते हुए इसे प्रेम शांति आपसी सद्भाव ओर सौहाद्र बांटने का कपोट कहना अतिशययुक्ति नही होगा। लेकिन अमन प्यार इंसाह नियत के दुश्मन अपनी जहरीली विरासती सोच के चलते इसको विध्वंसक बनाने, खुनखरावे का खेला केसर की पावन क्यारियों ओर दिव्य देव भूमि एममचाने में जब आमादा हैं, तो हम यह फिर याद दिलाना चाहते है कि हम राम कृष्ण गोतम महावीर केवंशज, शक्तिपुत्र महाकाल के लाल वक्त आने पर
त्रिशूल, उठा लेते, चक्र सुदर्शन, चलाने में सिद्ध है, हम गांडीव उठाकर प्रतांचा खीचने में देर नही करते। लिहाजा इन मति मारो को समझ लेना चाहिए एसी वैसी हरकत करते हुए बह अपने विनाश को न्योता ही देगा। क्योंकि ये देश है वीर जवानों का अलबेलों का मस्तानों का, इस देश का यारों क्या कहना ये देश है दुनिया का गहना। जय हिंद।

पंकज पटेरिया वरिष्ठ पत्रकार साहित्य कार
ज्योतिष सलाहकार
9340244352, 9407505691








