इटारसी। स्वामित्व योजना के अंतगर्त ग्राम पर्रादेह की आबादी भूमि का ड्रोन सर्वे आज ग्राम पंचायत पर्रादेह हासलपुर में प्रारंभ किया गया।इस अवसर पर सरपंच कन्हैया लाल वर्मा ने खेड़ापति माता मंदिर में पूजन अर्चन के साथ शुभारंभ किया जिसमें राजस्व विभाग के आर आई श्याम सिंह उइके, पटवारी श्वेता पाठक, श्रीमति ममता, मुकेश कुर्मी, नारायण राजपूत, वर्षित गौर, सचिव प्रभुदयाल तिवारी, रोजगार सहायक दीपक वर्मा, ग्राम कोटवार गंगा राम मेहरा समस्त ग्रामवासी उपस्थित हुए।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
स्वामित्व योजनांतर्गत पर्रादेह में ड्रोन सर्वे शुरू

For Feedback - info[@]narmadanchal.com