होशंगाबाद। नोडल अधिकारी कोविड डॉक्टर नलिनी गौड़ ने बताया कि जिले में कोविड़-19 (Covid 19) वैक्सिनेशन का ड्राय रन (Dry Run) शुक्रवार 8 जनवरी को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ड्राय रन हेतु जिले की 3 स्वास्थ्य संस्थाएं जिला चिकित्सालय होशगाबाद, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनखेड़ी व सिविल अस्पताल इटारसी को चिन्हित किया गया हैं । जिसमें प्रति संस्था में 30 हैल्थ केयर वर्कर को कोविड टीकाकरण का ड्राय रन किया जाएगा।
जिले में टीकाकरण के लिये प्रशासन द्वारा ड्राय रन की पूर्व तैयारियां कर ली गई है । वास्तविक टीकाकरण की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा। आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश कौशल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नलिनी गौड़, एवं प्रोजेक्ट आफीसर यूएनडीपी भोपाल सजीव पांडे एवं सतीष पटेल कोल्डचेन टेक्नीशियन द्वार टीकाकरण की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही खण्ड चिकित्सा अधिकारीयों ने भी अपनी-अपनी संस्थाओं में पूर्व अवलोकन किया।
जिले में कोरोना टीकाकरण का ड्राय रन कल

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
