इटारसी। शहर के दो फीडर्स पर मेंटनेंस के चलते कल 16 मार्च को सुबह दो घंटे बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। बिजली कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार पीपल मोहल्ला उपकेन्द्र में वीसीवी मेंटेनेंस के चलते 33 केवी इटारसी से निकले न्यास उपकेन्द्र से संचालित 11 केवी बैंक कालोनी फीडर और बूढ़ी माता उपकेन्द्र से नाला मोहल्ला फीडर के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
इस दौरान बैंक कॉलोनी फीडर, सूरज गंज फीडर, नाला मोहल्ला फीडर, मालवीयगंज फीडर, गांधीनगर फीडर एवं ग्रैंड एवेन्यू मार्केट उपकेंद्र से संचालित 11 केीव फेस 1 एवं फेस 2 फीडर की विद्युत सप्लाई सुबह 9 बजे से 11 तक बंद रहेगी। इस दौरान संबंधित फीडर के समस्त उपभोक्ता बिजली कटौती से प्रभावित रहेंगे।