इटारसी। अक्सर बढ़ते अपराधों के लिए पुलिस की कार्यप्रणाली पर उंगलियां उठती रहती हैं। लेकिन, पुलिस (Police) मुस्तैदी के चलते कुछ अच्छे काम भी करती है, इसके उदाहरण भी देखने को मिलते हैं। ऐसा ही एक अच्छा और सराहनीय कार्य पथरोटा पुलिस (Pathrota Police) के द्वारा देखने को मिला।
दरअसल, 11 जुलाई 2022 को थाना पथरोटा (Thana Pathrota) क्षेत्र अंतर्गत कीरतपुर मेन रोड (Kiratpur Main Road) पर रात्रि करीब 9 बजे एक डंपर (Dumper) की चपेट में आकर एक्सीडेंट (Accident) में गंभीर रूप से घायल राजकुमार पिता लखन काजले उम्र 25 वर्ष ग्राम बाबई खुर्द (Village Babai Khurd) निवासी युवक को 108 एंबुलेंस उपलब्ध ना होने पर थाने से 100-डायल पायलट (100-Dial Pilot) असलम एवं सहायक उपनिरीक्षक एमएस बट्टी, थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण चौहान, प्रधान आरक्षक अनंत शंकर ने 5 मिनट से कम समय में घटनास्थल से इटारसी अस्पताल (Itarsi Hospital) पहुंचाया और समय पर युवक को उपचार मिल सका।
पुलिस की सक्रियता से एक्सीडेंट में घायल युवक की बची जान


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
Advertisement
