- नन्हीं बच्ची को गलत नीयत से झाडिय़ों में ले जाने के पूर्व पकड़ा
पिपरिया। आम नागरिकों की सजगता और सतर्कता से आज पिपरिया में एक बच्ची एक हैवान की बदनीयती का शिकार होने से बच गयी। वह अपने मंसूबे पूरे कर पाता, इससे पूर्व ही नागरिकों ने उसे धरदबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। उसने भागने का भरसक प्रयास किया, लेकिन, आम आदमी की पकड़ से भाग नहीं सका।
मामला इस प्रकार है कि एक हैवान एक नन्ही सी छह साल की बच्ची को उठाकर पिपरिया रेल्वे स्टेशन से इटारसी की ओर मार्केटिंग सोसायटी की ओर झाडिय़ों में ले जा रहा था। कुछ लोगों को कुछ गलत होने का एहसास हुआ। तुरन्त उसके पीछे गए, उस बच्ची के साथ गलत करने के पहले उसको पकड़ लिया गया।
उसने भागने का बहुत प्रयास किया पर उसको सजग लोगों ने पकड़ कर रखा। तुरंत मंगलवारा थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी को सूचना दी गई जिस पर उन्होंने तुरन्त पुलिस टीम को घटनास्थल पर पहुंचाया। पुलिस ने बच्ची को उसके परिजनों के पास और आरोपी को पड़कर जीआरपी पिपरिया के हवाले कर दिया।