इटारसी। पथरोटा पुलिस की सजगता से हरियाणा का नाबालिग अपने परिजनों के पास सकुशल पहुंच गया। यह बच्चा अपनी सौतेली मां की डांट से नाराज होकर घर छोड़कर निकल गया था जो ट्रेन से इटारसी पहुंचा और यहां से बस से जुझारपुर तक जा पहुंचा। इसके आगे उसे कुछ समझ नहीं आया तो वह ग्राम पंचायत भवन के पास बैठा रहा। यहां ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी तो उन्होंने पथरोटा पुलिस को खबर की।
थाना प्रभारी नागेश वर्मा (Station Incharge Nagesh Verma) ने पुलिस टीम के साथ उसे थाने लाये और संपूर्ण जानकारी लेकर उसके परिजनों से संपर्क किया और आज उसके पिता और चाचा उसे अपने साथ ले गये। लड़के ने बताया कि उसकी मां का निधन एक वर्ष पूर्व हो गया है। उसके पिता ने दूसरे शादी कर ली। सौतेली मां उसे छोटी-छोटी बातों पर डांटती रहती है। इस कारण दुखी होकर उसने घर छोड़ दिया था।
ग्राम खामरी तहसील बोरल जिला परवल हरियाणा से ट्रेन में सवार होकर इटारसी रेलवे स्टेशन पहुंचा और यहां से बस द्वारा ग्राम जुझारपुर पहुंचा। सूचना के बाद लड़के के पिता सुमेर सिंह और चाचा रवि पथरोटा थाने पहुंचे और अपने बच्चे को देख बहुत खुश हुये। वे अपने बेटे को साथ ले गये हैं।