विवाद के दौरान ईंट मारकर पसली तोड़ दी

Post by: Rohit Nage

इटारसी। नाला मोहल्ला (Nala Mohalla)में दो लोगों के बीच हुए विवाद में एक ने दूसरे को ईंट मारकर उसकी पसली तोड़ दी है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। घटना 17 फरवरी की है, फरियादी ने 24 फरवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज करायी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाला मोहल्ला में मोहनलाल (Mohanlal) रिक्शा वाले के घर के पास नाला मोहल्ला में जाकिर खान (Zakir Khan) नामक आरोपी ने पीरू खान पिता रहीश खान (Rahish Khan)45 वर्ष, निवासी फकीर मोहल्ला (Fakir Mohalla)को ईंट से जोर से मारा जिससे उसकी पसली में पडऩे से पसली टूट गयी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
नाला मोहल्ला में ही एक अन्य घटना में भगत सिंह नगर (Bhagat Singh Nagar) में टिन्नू कुचबंदिया (Tinnu Kuchbandia)ने केसरी (Kesari)पिता मंगल सिंह मेहरा (Mangal Singh Mehra)32 वर्ष के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस (Police) ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!