रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी जानें मध्यप्रदेश शिक्षा पोर्टल पर eKYC प्रक्रिया

मध्यप्रदेश शिक्षा पोर्टल पर eKYC प्रक्रिया (eKYC process on Madhya Pradesh Education Portal)

मध्यप्रदेश शिक्षा पोर्टल पर eKYC प्रक्रिया : मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग (Madhya Pradesh Government School Education Department) ने कक्षा 9वीं से 12वीं तक पढ़ने वाले छात्र/छात्राओं के लिए मध्‍यप्रदेश शिक्षा पोर्टल पर आधार ई-केवाईसी (eKYC on Shiksha Portal) कराना अनिवार्य कर दिया गया हैं।

इस पोर्टल पर ई-केवाईसी करने से विद्यार्थियों को योजनान्‍तर्गत मिलने वाली छात्रवृत्ति का भुगतान सीधे विद्यार्थी के आधार से जुड़े बैक खातें में किया जा सकेंगा। यदि 9वीं से 12वीं कक्षा में पढ़ रहे छात्र/छात्रा इस पोर्टल पर ई-केवाईसी नहीं करते है तो वह शासन की योजनान्तर्गत छात्रवृत्तियों का लाभ नहीं ले पायेगें।

मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल में eKYC करने के लिए दो विकल्‍प दिए गए है पहला आधार से मोबाइल नबंर के ओटीपी से, दूसरा बायोमेट्रिक डिवाइस से विद्यार्थी अपनी eKYC कर सकते हैं। यदि विद्यार्थी घर बैठे अपनी eKYC करना चाहतें हैं तो इस पोस्‍ट को अंत तक जरूर पढें।

एमपी बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबिल घोषित, 10वीं के पेपर 1 मार्च और 12वीं के 2 मार्च से

मध्यप्रदेश शिक्षा पोर्टल पर eKYC प्रक्रिया के लिए आवश्यक दस्‍तावेज

  • विद्यार्थी का आधार कार्ड।
  • विद्यार्थी की समग्र आईडी।
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर।

शिक्षा पोर्टल पर eKYC कैसे करें

विद्यार्थी मध्यप्रदेश शिक्षा पोर्टल में eKYC करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें। (मध्यप्रदेश शिक्षा पोर्टल पर eKYC प्रक्रिया)

  • मध्‍यप्रदेश शिक्षा पोर्टल पर eKYC करने के लिए सबसे पहले विद्यार्थी को मध्‍यप्रदेश शिक्षा पोर्टल की मुख्‍य बेवसाइट https://shikshaportal.mp.gov.in/ पर जाना होगा।
  • बेवसाइट पर जाते ही आपके सामने मुख्‍य पेज ओपन हो जाएगा।
  • इसके बाद आपको ऊपर की तरफ eKYC करने का विकल्‍प दिखाई देगा। आपको उस विकल्‍प पर क्लिक करना हैं।
  • इसके बाद आपको पूछें गये स्‍थान पर मोबाइल नंबर दर्ज करने का विकल्‍प दिखाई देगा। आपको वहा पर अपना आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नबंर को 2 बार दर्ज करना हैं।
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड दिखाई देगा आपको उसे कैप्चा बॉक्स में डाल कर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना हैं क्लिक करते ही आपके रजिस्‍ट्रर मोबाइल नबंर पर OTP प्राप्‍त हो जाएगा।
  • अब आपको उस मोबाइल नंबर पर आये हुए OTP को दर्ज करके पुन: सबमिट बटन पर क्लिक कर देना हैं।
  • इसके बाद आपके सामने समग्र आईडी दर्ज करने का विकल्‍प आएगा। आपको वहां अपनी 9 अंकों की समग्र आईडी दर्ज करनी हैं। समग्र आईडी दर्ज करते ही आपकी सभी बेसिक डीटेल्स सामने आ जाएगी। इसके बाद कैप्चा कोड डाल कर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको आधार नबंर दर्ज करने का विकल्‍प दिखाई देगा। आपको वहां 12 अंकों का आधार नंबर 2 बाद दर्ज करना है। और OTP  भेजे के विकल्‍प पर क्लिक करना हैं। क्लिक करते ही आपके आधार नबंर से लिंक मोबाइल नबंर पर OTP प्राप्‍त हो जाएगा। आपको उस OTP को दर्ज करके टिकबॉक्स पर क्लिक करेक सबमिट बटन पर क्लिक करना देना हैं।  
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपकी eKYC हो जाएगी। और आपके सामने Your e-KYC has been successfully completed, Your application has been forwarded for Approval by Your School का मैसेंज आ जाएगा।  
  • इसके बाद विद्यार्थी इस e-KYC प्रिंट निकाल लें जो आपको समय-समय पर काम आएगा।
  • इस विधि से विद्यार्थी आसानी से घर बैठे अपनी ई-केवायसी कर सकते हैं।

जानें मध्यप्रदेश शिक्षा पोर्टल पर eKYC प्रक्रिया

मध्यप्रदेश शिक्षा पोर्टल पर eKYC प्रक्रिया सम्‍पूर्ण जानकारी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News