इटारसी। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए ई-श्रम कार्ड (E-Shram Card) बनाये जा रहे हैं।
इन कामगारों में छोटे किसान, हम्माल, पशुपालक, मोची, धरेलू श्रमिक, दाई, समाचार पत्र विक्रेता, वाहन चालक, फेरी वाले, सब्जी विक्रेता आदि सभी प्रकार के लोगों का ई-श्रम कार्ड आनलाईन (Online) बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में वार्ड 9 पीपल मोहल्ला (People Mohalla) में अमीना स्व सहायता समूह में शिविर लगाकर कार्ड तुरंत दिया जा रहा है। कार्ड बनाने हेतु अधिकृत अजय मंजारिया (Ajay Manjaria) ने बताया कि केंद्र सरकार ऐसे सभी लोग जो सरकारी नौकरी में नहीं हैं, एवं इनकम टैक्स (Income Tax) नहीं देते हैं, वे इस कार्ड को बनवा सकते हैं जिससे केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे प्राप्त कर सकेंगे। इस हेतु आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, समग्र आईडी, बैंक पासबुक एवं आधार लिंक मोबाईल (Mobile) जरूरी होगा। अन्य वार्डों में भी शिविर लगाया जायेगा।
शिविर लगाकर दिये जा रहे ई-श्रम कार्ड


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
Advertisement
