इटारसी। भोपाल मंडल (Bhopal Division) के इटारसी (Itarsi), भोपाल (Bhopal) एवं बीना स्टेशन (Bina Station) पर इंडियन रेलवे कैटरिंग एन्ड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Indian Railway Catering and Tourism Corporation Limited) के माध्यम से जन आहार के तहत रेलयात्रियों को स्वच्छ रूप से तैयार किया गया पौष्टिक इकोनॉमी मील उपलब्ध कराया जा रहा है। ( Economy Meal)
इकोनॉमी मील की गुणवत्ता और स्वच्छता को बनाये रखने के लिए निगरानी भी की जा रही है। ट्रेनों के सामान्य डिब्बों में यात्रा करने वाले यात्रियों को सस्ता खाना, स्नैक्स/कॉम्बो मील और किफायती दर पर पैक्ड पेयजल की सेवा प्रदान करने के लिए प्लेटफॉर्म पर सामान्य श्रेणी के डिब्बों के लगने के सामने सस्ता खाना, स्नैक्स/कॉम्बो मील का प्रावधान किया गया है। 20 रुपए के मूल्य पर उपलब्ध कराये जाने वाले इकोनॉमी मील के अंतर्गत सात पूडिय़ां (175 ग्राम), आलू की सूखी सब्जी (150 ग्राम) और अचार होता है।
50 रुपए मूल्य पर उपलब्ध कराये जाने वाले 350 ग्राम के स्नैक्स मील, जिसमें साऊथ इंडियन राइस अथवा राजमा/छोले-चावल अथवा खिचड़ी अथवा कुलचे/भटूरे-छोले अथवा पाव भाजी अथवा मसाला डोसा होता है। पैक्ड पेयजल 01 ग्लास (200 एमएल) 03 रुपए के मूल्य पर उपलब्ध कराया जा रहा है।