राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर कार्यशाला एवं दीक्षारंभ कार्यक्रम

राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर कार्यशाला एवं दीक्षारंभ कार्यक्रम

इटारसी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिपेक्ष में शासकीय कन्या महाविद्यालय में कार्यशाला में छात्राओं को प्रशिक्षण दिया। नव प्रवेशित छात्राओं के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम का भी आयोजन किया।
प्राचार्य डॉ आरएस मेहरा (Dr. RS MEHRA) ने बताया कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य विद्यार्थियों को तकनीकी एवं रचनात्मकता के साथ शिक्षा की गुणवत्ता के महत्व से भी अवगत कराना है। हिंदी विभाग प्रमुख डॉ. श्रीराम निवारिया (Dr.Shriram Nivariya)ने बताया कि नई शिक्षा नीति में वैकल्पिक विषय के रूप में हिंदी विषय में एक नया प्रयोजनमूलक हिंदी और जनसंपर्क अच्छा और उपयोगी विषय जोड़ा गया है। नई शिक्षा नीति 2020 की नोडल अधिकारी डॉ. हरप्रीत रंधावा (Dr.Harpreet Randhava) ने छात्राओं को नवीन शिक्षा नीति की विशेषताएं बताई एवं नई व्यवस्था के अंतर्गत विषय चयन तथा विषय परिवर्तन की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम संचालक डॉ. शिरीष परसाई ने कहा कि नई शिक्षा नीति के माध्यम से सभी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर सभी में वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं जिज्ञासा की भावना प्रेरित करना संभव हो सकेगा। महाविद्यालय की अधोसंरचना की जानकारी डॉ. पुनीत सक्सेना (Dr. Puneet Saxena) ने दी। आनंद पारोचे ने लाइब्रेरी की सुविधा एवं नियमों की जानकारी दी। डॉ. संजय आर्य (Dr. Sanjay Arya) ने विभिन्न छात्रवृत्तियों की जानकारी दी। स्नेहांशु सिंह ने स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की गतिविधियां बतायीं। नई शिक्षा नीति के अंतर्गत रविंद्र चौरसिया ने कला विषयों, अमित कुमार ने वाणिज्य तथा डॉ. मुकेश कटकवार ने विज्ञान की जानकारी छात्राओं को दी। डॉ. शिखा गुप्ता ने एनएसएस, पूनम साहू ने एनसीसी में प्रवेश तथा गतिविधियों की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में तरुणा तिवारी, हेमंत गोहिया, गुरूषा राठौर, प्रियाश्री तथा अनेक छात्राएं उपस्थित थीं।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!