- नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने इटारसी में बच्चों से की मुलाकात
इटारसी। गोविंद नगर बनखेड़ी सैनिक स्कूल के छात्रों ने हाल ही में तिलक सिंदूर वन क्षेत्र, नर्मदापुरम का एक सफल शैक्षिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य छात्रों को प्रकृति और वनस्पतियों के बारे में गहन जानकारी देना और स्थानीय मंदिर के दर्शन कराना था।
इस शैक्षिक यात्रा के दौरान, छात्रों को वन क्षेत्र के बारे में विस्तृत जानकारी मिली। एसडीओ रामकिशोर चौरे ने उन्हें वन में पाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधों और जीव-जन्तुओं से अवगत कराया। रेंजर महेंद्र गौर ने भी छात्रों का मार्गदर्शन किया, जिससे उन्हें वन पारिस्थितिकी तंत्र को समझने में मदद मिली।
स्कूल के अधिकारियों का सहयोग
यह पूरा भ्रमण कार्यक्रम स्कूल के प्रबंधक धर्मेन्द्र गुर्जर के विशेष मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। प्राचार्य विष्णु श्रीवास्तव, सैनिक स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी सूबेदार सियाशरण मिश्रा, और छात्रावास अधीक्षक आनंद चौरसिया ने इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सूबेदार सियाशरण मिश्रा ने छात्रों को तिलक सिंदूर वन क्षेत्र से संबंधित विभिन्न ऐतिहासिक और प्राकृतिक पहलुओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। समस्त स्कूल स्टाफ के सहयोग से यह शैक्षिक भ्रमण सफलता से संपन्न हुआ।
गोविंद नगर स्कूल के छात्रों और शिक्षकों ने इस भ्रमण को सफल बनाने में विशेष सहयोग प्रदान करने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष, इटारसी, पंकज चौरे का हार्दिक धन्यवाद किया। श्री चौरे ने बच्चों को खाने-पीने की व्यवस्था (खाना और नाश्ता) कराई और उन्हें तिलक सिंदूर के महत्व और इतिहास के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही, वन विभाग की टीम ने भी इस अनुभव को यादगार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
भ्रमण का उद्देश्य और निष्कर्ष
इस शैक्षिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य छात्रों को प्रकृति के करीब लाना और उन्हें वन क्षेत्र के महत्व से परिचित कराना था। छात्रों ने इस यात्रा से बहुत कुछ सीखा और उन्हें पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होने का अवसर मिला। गोविंद नगर स्कूल के छात्रों के लिए यह शैक्षिक भ्रमण एक अविस्मरणीय अनुभव रहा। स्कूल प्रशासन आशा करता है कि इस तरह के अनुभवों से छात्रों को भविष्य में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायता मिलेगी और वे प्रकृति के प्रति अधिक संवेदनशील बनेंगे।
बच्चों ने की सफाई
यहां बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाया। मंदिर परिसर से कचरा उठाया।