इटारसी। प्रशासन ने एक ही दुकान से दो दिन में तीन से चार लाख की दूषित खाद्य सामग्री जब्त कर नष्ट करायी है। अहम बात यह है कि ये सभी खाने-पीने की वस्तुएं बच्चों के लिए बेची जानी वाली थीं। प्रशासन ने मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत एसडीएम मदन रघुवंशी (SDM Madan Raghuvanshi) के नेतृत्व में यह कार्रवाई की है जिसमें राजस्व, नगरपालिका एवं खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की संयुक्त टीम ने कमल स्वीट्स (Kamal Sweets) के प्रतिष्ठान और गोदाम पर छापामार कार्रवाई की गई।
संयुक्त जांच टीम ने आज कमल स्वीट्स (Kamal Sweets) की आठवी लाइन में बोहरा मस्जिद के पास स्थित गोदाम को खुलवाया तो यहां भी कल की तरह बड़ी मात्रा में एक्सपायरी डेट की चीजें मिलीं। इनको नगर पालिका की ट्राली में रखवाकर नष्ट कराने भेजा जा रहा है।
जांच टीम ने दो दिन में वर्ष 2011 से लेकर 2019 तक की एक्सपायरी डेट के बेकरी आइटम, बिस्किट्स, कुकीज, बच्चों के खाने की टॉफियां, लड्डू, केक आदि खाद्य सामग्री का 3 ट्राली माल जब्त किया। एसडीएम श्री रघुवंशी ने बताया कि अभी तक जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 3 से 4 लाख के बीच हो सकती है। कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर, टीआई रामस्नेह रघुवंशी, आरआई बीएल सिंघावने, ट्रैफिक इंचार्ज नागेश वर्मा (Naiyab Tehsildar Vinay Prakash Thakur, TI Ramsneh Raghuvanshi, RI BL Singhwane, Traffic Incharge Nagesh Verma) सहित नगर पालिका, राजस्व, पुलिस विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। आठवी लाइन स्थित गोदाम पर अभी कार्रवाई जारी है।