इटारसी। खेड़ा पर साईंकष्णा रिसोर्ट के सामने रहने वाले एक मजदूर परिवार की 8 साल की बच्ची चुनरी से बने फंदे में छत के हुक में लटकी मिली।घटना रविवार को शाम करीब 7 बजे की है और पुलिस को रात करीब सवा दस बजे जानकारी दी गयी। पुलिस ने आज मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है। बच्ची ने फांसी लगायी या कोई अन्य बात है, यह सब जांच के बाद पता चलेगा। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया है और परिजन अपने मूल गांव सिवनी मालवा के पास सूरजपुर अंतिम संस्कार के लिए ले गये हैं। पुलिस जब पहुंची तो बच्ची के पिता इतने अधिक नशे में थे कि कुछ बताने की स्थिति में ही नहीं थे।
पुलिस के अनुसार खेड़ा पर साईंकृष्णा रिसोर्ट के सामने नेशनल हाईवे किनारे रहने वाले एक मजदूर परिवार की 8 साल की बच्ची अनिता ने फांसी लगा ली। घर में उसका भाई और वह दोनों ही थे। लेकिन उसकी भाई शाम को घर के ऊपरी हिस्से में सफाई करने चला गया और करीब एक घंटे के बाद लौटा तो बच्ची को सीलिंग की हुक में चुन्नी से लटका पाया। उसने तत्काल दरांती से दुपट्टा काटा और उसे नीचे उतारा। माता-पिता मजदूर पर गये थे। जब लौटे तो घटना की जानकारी देर रात करीब सवा दस बजे पुलिस को दी गई। परिजनों ने पुलिस से अंतिम संस्कार के लिए शव को अपने गांव सूरजपुर सिवनी मालवा ले जाने का निवेदन किया तो उनको वहां भेजने की व्यवस्था भी पुलिस ने करके दी।
आठ साल की बच्ची क्यों झूली फंदे पर, उत्तर तलाश रही पुलिस

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
