इटारसी। अखिल भारतीय साहित्य परिषद (All India Sahitya Parishad), जिला नर्मदापुरम (District Narmadapuram) के तत्वावधान में दो दिवसीय साहित्य विमर्श समारोह का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (Government Girls Higher Secondary School) में किया जाएगा। कार्यक्रम में 29 मई, रविवार को विनोद कुशवाह के उपन्यास ‘एक टुकड़ा आसमान” (Novel “Ek Tukda Aasman”) पर दोपहर 1:30 बजे से चर्चा की जाएगी।
संगठन के अध्यक्ष राजकुमार दुबे ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शासकीय कन्या महाविद्यालय (Government Girls College) के प्राचार्य आरएस मेहरा रहेंगे। अध्यक्षता राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक, वरिष्ठ कहानीकार छिंदवाड़ा (Chhindwara) ) दिनेश भट्ट करेंगे। विशेष अतिथि वरिष्ठ कहानीकार एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालयके प्राचार्य अखिलेश शुक्ल विशेष अतिथि रहेंगे। वार्ताकार के तौर पर वरिष्ठ कवि बृजकिशोर पटेल, श्रीराम निवारिया, सुधांशु मिश्र, पत्रकार देवेन्द्र सोनी, लेखक मिलिंद रोंघे, समीक्षक एवं पत्रकार सुर्जना चतुर्वेदी रहेंगे।