इटारसी। मध्य प्रदेश तैलिक साहू सभा भोपाल के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के संबंध में मुख्य चुनाव अधिकारी रमेश के साहू एडवोकेट इटारसी की उपस्थिति में प्रदेश संगठन की ओर से प्रदत्त प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय में कर दिया गया है, जिस पर 25 दिसंबर तक आपत्ति आमंत्रित की गई है।
तैलिक सभा के सदस्य/मतदातागण द्वारा नगरनिगम फ्लैट सी/307 12 नंबर बस स्टॉप पर प्रदेश कार्यालय भोपाल में दोपहर 2 से 4 प्रतिदिन कार्यालय सचिव शिव प्रसाद साहू से संपर्क कर मतदाता सूची का अवलोकन किया जा सकता है एवं उस पर लिखित रूप में आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। आपत्तियों के निराकरण के उपरांत अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा, जिस पर आगामी 11 जनवरी 26 को सलकनपुर जिला सीहोर में प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव होंगे।








