पांजराकलॉ में चुनावी रंजिश, निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों ने ग्रामीणों को धमकाया

पांजराकलॉ में चुनावी रंजिश, निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों ने ग्रामीणों को धमकाया

मौके पर पहुंचे विधायक, पुलिस ने सात आरोपी गिरफ्तार किए

इटारसी। विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में हार के बाद निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों की गुंडागर्दी सामने है। ग्राम पांजराकलॉ में ग्रामीणों के साथ मारपीट की गई है। शिकायत के बाद मंगलवार रात दस बजे विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) भी मौके पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से बातचीत कर आरोपियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

मौके पर तत्काल देहात थाना प्रभारी प्रवीण चौहान और पुलिस बल पहुंचा।

श्री चौहान ने बताया कि चुनाव को लेकर विवाद हुआ था। आरोपियों पर मामला दर्ज कर गांव में एहतियातन फोर्स तैनात किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है। ग्राम रैसलपुर में भी निर्दलीय प्रत्याशी के लोगों द्वारा धमकाने की शिकायत मिली है। विधायक डॉ. शर्मा ने पुलिस अधिकारियों को सख्त नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि चुनावी रंजिश की शिकायतों पर सख्त कार्यवाही की जाए।

पुलिस ने मामले में फरियादी राहुल पिता राजकुमार साहू की रिपोर्ट पर आरोपी पांजरा निवासी प्रदीप चौरे, पवन मिर्धा, प्रवेश पटेल, लक्की परिहार, मनीष परिहार, जयदीप मिर्धा, राहुल चौरे के खिलाफ 294 323, 327, 506, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Royal
CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!