कल समाधान योजना का लाभ ले सकते हैं विद्युत उपभोक्ता

Post by: Poonam Soni

इटारसी। विद्युत वितरण कंपनी (power distribution company) में समाधान योजना लागू की गई है जिसमें अगस्त 2021 तक विद्युत बिल की राशि स्थगित की गई थी। उस राशि में से 60 प्रतिशत राशि का भुगतान कर शेष 40 प्रतिशत राशि में छूट का लाभ आप ले सकते हैं। स्थगित की गई राशि इस माह के विद्युत बिल में जोड़कर नहीं दी है जिसकी जानकारी उपभोक्ताओं को नहीं है।
कंपनी के शहर प्रबंधक डेलन पटेल (City Manager Delan Patel) ने विद्युत उपभोक्ताओं से निवेदन किया है कि कल 22 नवंबर 2021 दिन सोमवार को इटारसी वितरण केंद्र के अंतर्गत दोपहर 3 बजे से कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें उपभोक्ता जाकर अपने-अपने विद्युत बिल की स्थगित की गई राशि की जानकारी प्राप्त कर वर्तमान में समाधान योजना के अंतर्गत अपने-अपने विद्युत बिल की स्थगित की गई राशि में से 60 प्रतिशत राशि का भुगतान कर शेष 40 प्रतिशत राशि की छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उपभोक्त इटारसी विद्युत वितरण कंपनी (Consumer Itarsi Electricity Distribution Company) में जाकर अपने-अपने विद्युत बिल (electricity bill) की स्थगित की गई राशि की जानकारी प्राप्त करें एवं समाधान योजना के तहत लाभ प्राप्त करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!