इटारसी। रेलवे आवासों (Railway Residences) में अनाधिकृत (Unauthorized) रह रहे बाहरी लोगों के घर के बिजली कनेक्शन (Electricity Connection) काटे गए। मंडल रेल प्रबंधक भोपाल (Divisional Railway Manager Bhopal) के विशेष आदेश पर रेलवे आवासों में सैब्लेटिंग (Sablating) की शिकायत पर एडीइएन वर्क्स (ADEN Works) द्वारा गठित टीम द्वारा रेलवे कॉलोनी (Railway Colony) के प्रत्येक घर में सर्वे (Survey) कर रेल कर्मचारी, गैर रेल कर्मचारी की जांच की जा रही र्ह।
टीम में आईओडब्ल्यूू (IOW), विद्युत प्रभारी, आरपीएफ (RPF), वेलफेयर इंस्पेक्टर (Welfare Inspector) के साथ यूनियन और एसोसिएशन के 4 सदस्य सहित सहयोगी स्टाफ है। 18 बंगला में केवल 9 रेल कर्मचारी रहते हैं जबकि 50 से ज्यादा अनाधिकृत व्यक्ति आवासों पर कब्जा किए हुए हैं। इन सभी के घरों की विद्युत सप्लाई तुरंत बंद करते हुए सर्विस लाइन (Service Line) ही हटा दी गई। अगले 8 दिनों में रेलवे कर्मचारियों को दूसरे आवास में शिफ्ट (Shift) करते हुए इस एरिया (Area) में पानी एवं विद्युत की सप्लाई पूर्णत: रोक दी जाएगी।
गौरतलब है कि बाहरी लोगों से रेलवे (Railway) को भारी आर्थिक क्षति होती है क्योंकि इनके द्वारा बिजली का भयंकर दुरुपयोग होता है, एवं विभाग को कोई प्रभार प्राप्त नहीं होता। लगातार चलने वाले जांच अभियान में रेलवे आवासों को बाहरी लोगों से पूर्णत: मुक्त करा लिया जायेगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
रेल आवासों में अवैध रूप से रह रहे लोगों की बिजली काटी


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com