खेतों में आगजनी के खौफ से बिजली बंद, शहर को चार दिन लेट मिलेगा मेहराघाट से पानी

खेतों में आगजनी के खौफ से बिजली बंद, शहर को चार दिन लेट मिलेगा मेहराघाट से पानी

इटारसी। खेतों में आगजनी के खौफ से ग्रामीणों ने बिजली क्या बंद करायी, इटारसी को मेहराघाट से मिलने वाले पानी में चार दिनों की देरी हो गयी है। विगत दो दिन से गांव में बिजली बंद है, जिससे मेहराघाट जल संयंत्र में मेंटेनेंस का कार्य प्रभावित हो गया। आज बिजली विभाग को समस्या से अवगत कराया और जलसंयंत्र के लिए लाइन चालू कराकर मोटरों से धुलायी कार्य प्रारंभ किया जो दो दिन में पूर्ण हो सकेगा।

इस तरह से इटारसी को मेहराघाट से मिलने वाला पानी चार दिनों की देरी से आएगा। आज मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती रितु मेहरा ने जलकार्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मेहराघाट जल संयंत्र का निरीक्षण कर वहां चल रहे कार्यों को देखा तथा जल्द से जल्द संयंत्र चालू करने के निर्देश दिये। उन्होंने बिजली बंद होने पर विभाग के अधिकारियों से बातचीत की और मेंटेनेंस के लिए बिजली चालू करायी। उन्होंने उम्मीद जतायी कि आगामी दो दिन में मेंटनेंस का कार्य पूर्ण होकर शहर को मेहराघाट से पानी मिलने लगेगा। इस दौरान उपयंत्री आदित्य पांडेय सहित जल शाखा के कर्मचारी मौजूद रहे।

नहर बनाकर इंटेकवेल तक लाये पानी

बता दें कि तवा नदी में पानी की धार गर्मियों में केवल बीच में रहती है और यह स्थान इंटेकवेल से करीब एक से सवा किमी दूर रहता है। ऐसे में हर वर्ष नगर पालिका को पोकलेन को नदी में उतारकर इंटेकवेल तक पानी लाना पड़ता है। बारिश के दिनों में बड़ी मात्रा में रेत आने से संयंत्र बंद रखना होता है, इसके बाद मेंटेनेंस के दौरान मशीनों की सफाई, पाइप लाइनों की धुलायी आदि के कार्य किये जाते हैं। वर्तमान में ये ही कार्य चल रहे हैं। दो दिन से बिजली नहीं मिलने से ये कार्य भी बंद थे।

गर्मियों में बढ़ जाती है मांग

बता दें कि आमदिनों में पानी की खपत के मुकाबले गर्मियों में पानी की मांग बढ़ जाती है। आमदिनों में जहां डेढ़ करोड़ लीटर के करीब पानी की जरूरत शहर को होती है जो गर्मियों में दो करोड़ से भी अधिक हो जाती है। ऐसे में केवल शहर के भूमिगत जल के स्रोत और धौंखेड़ा से पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है। इसके लिए मेहराघाट जल संयंत्र का सहारा लेना ही पड़ता है। नगर पालिका के जल विभाग की टीम पिछले एक सप्ताह से इसी प्रयास में जुटी है।

यहां से मिलता है शहर को पानी

वर्तमान में शहर को विभिन्न वार्डों में स्थित नलकूपों के अलावा धौंखेड़ा से सीधे पंपों के जरिये पाइप लाइनों से पानी की सप्लाई की जाती है। गर्मियों में वार्डों के नलकूप सूख जाते हैं और पानी का संकट उत्पन्न हो जाता है। ऐसे में मेहराघाट के सहारे पानी सप्लाई होती है। कुछ स्थानों पर नगर पालिका पानी के टेंकर किराये से लेकर पानी की सप्लाई करती है। इसके लिए करीब डेढ़ दर्जन टेंकरों से पानी की सप्लाई करके जलसंकट से निजात पाते हैं। कुछ वार्डों में नलकूप से पानी की टंकियां लोड करके सप्लाई करते हैं।

इनका कहना है….

आज मेहराघाट जल संयंत्र का निरीक्षण किया है। नहर बन गई है, बिजली भी आ गयी है, उम्मीद है कि दो दिन में संयंत्र चालू करके पानी शहर में ले आएंगे।

श्रीमती रितु मेहरा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!