चार घंटे बंद रही आधा दर्जन क्षेत्रों में बिजली

Post by: Rohit Nage

Updated on:

– पेड़ की शाखाएं छांटने बिजली विभाग की टीम ने किया काम

इटारसी। आज करीब आधा दर्जन क्षेत्रों में चार घंटे बिजली बंद रही। इस दौरान बिजली विभाग (Electricity Department) की टीम ने विद्युत तारों से टकरा रहे पेड़ की शाखाओं की छंटिंग की। हवा चलने पर यही शाखाएं हिलने से बिजली व्यवस्था में व्यवधान आता है, अत: आज रख रखाव के चलते चार घंटे काम किया और शाखाएं छांटी गईं।

आज सोमवार को सोमवार को पीपल मोहल्ला उपकेंद्र (Peepal Mohalla Sub-centre) से निकले 11 केवी न्यास फीडर (11 KV Nyas Feeder)की विद्युत सप्लाई (Electricity Supply) 10 बजे से 2 तक बाधित रही। हालांकि यह समय 9:30 से 1:30 का निर्धारित था, लेकिन, बिजली 10 बजे बंद हुई और सवा दो बजे चालू की गई। इस दौरान फीडर पर ट्री कटिंग (Tree Cutting), लाइन मेंटेनेंस ( Line Maintenance,) का कार्य चलता रहा।

प्रभावित क्षेत्र : चार घंटे रख रखाव के कारण विष्णु नगर, न्यास कॉलोनी, कावेरी स्टेट, बंगाली कॉलोनी,न्यू गरीबी लाइन, झुग्गी झोपड़ी, आदि संबंधित क्षेत्र बंद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!