इटारसी। शनिवार को संपूर्ण शहर की बिजली चार घंटे के लिए बंद की जाएगी। इस दौरान सोनासांवरी रोउ निर्माण कार्य के लिए 33/11 केवी एवं एलटी लाइनों की शिफ्टिंग की जाएगी।
बिजली विभाग की जानकारी के अनुसार शनिवार को वितरण केंद्र इटारसी शहर के सभी उपकेंद्रों से निकले समस्त 11 केवी फीडरों की विद्युत सप्लाई सुबह 11 बजे से दोपहर 3 तक बाधित रहेगी।
इस दौरान सोनासांवरी में रोड निर्माण के कार्य होने के कारण 33/11केवी एवं एलटी लाइन शिफ्टिंग का कार्य किया जाना है। कार्य के दौरान समय को घटाया-बढ़ाया भी जा सकता है।