दो घंटे पूरे शहर को, कुछ क्षेत्र में 4 घंटे नहीं मिलेगी बिजली

Post by: Poonam Soni

इटारसी। 33 केवी पीपल मोहल्ला सब स्टेशन में पीटी इंस्टॉलेशन का काम होना है। अत: सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक 11 केवी इटारसी एक और इटारसी दो, दोनों फीडर बंद रहेंगे, इसलिए पूरे शहर में इस दौरान बिजली सप्लाई नहीं होगी।
कंपनी के शहर प्रबंधक डेलन पटेल (City Manager Delan Patel) ने बताया कि पीपल मोहल्ला, टै्रक्टर स्कीम, न्यास, एलकेजी, बूढ़ी माता सब स्टेशन बंद रहेंगे। दोपहर 12 बजे पीपल मोहल्ला और ट्रैक्टर स्कीम सब स्टेशन को चालू करेंगे जिससे कोर्ट फीडर, पुरानी इटारसी फीडर, औद्योगिक क्षेत्र फीडर, न्यास फीडर, और टाउन फीडर की लाइट आ जाएगी। बूढ़ी माता, एलकेजी और न्यास सब स्टेशन की की लाइट 2 बजे तक आएगी। इससे सूरजगंज, बैंक कालोनी, एलकेजी, गांधीनगर, टेलीफोन एक्सचेंज, मालवीयगंज और नाला मोहल्ला फीडर की लाइट 2 बजे तक चालू होगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!