Itarsi. जीआरपी इटारसी ने ट्रेन में यात्रियों के सामान की चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी किया जेवर, मोबाइल सहित करीब 2 लाख 24 हजार रुपए का माल जब्त किया है। आरोपी दीपक कुमार बिहार के खगरिया जिले का रहने वाला है, जो वर्तमान में इटारसी में सूरजगंज पानी की टंकी के सामने किराये का मकान लेकर रह रहा था। यहीं उसने चोरी का माल भी रखा हुआ था। जीआरपी ने आरोपी से पुलिस ने 2 लाख 24 हजार रुपये के सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र, चांदी की बिडिया और 4 मोबाइल फोन बरामद किये हैं।
जीआरपी थाना प्रभारी रामस्नेह चौहान के अनुसार आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह ट्रेन में सोते हुए यात्रियों को निशाना बनाता था और उनके सामान की चोरी करता था। आरोपी के अन्य साथियों की तलाश जारी है, जो सभी बिहार के खगरिया जिले के रहने वाले हैं।

Way of crime
- Used to target passengers sleeping in the train
- Many mobiles were stolen from railway station in the east
- Often used to do reservation in the train again.
- The accused was active at the railway station for several days
- Reiki used to live in a rented house in Itarsi
- Search for 04 other associates of the accused continues
Such plan made
जीआरपी थाना क्षेत्रांतर्गत होने वाली चोरी एवं लूट संबंधी घटनाओ ंकी रोकथाम एवं पतारसी हेतु राहुल कुमार लोढा (भापुसे) पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल के निर्देशों के पालन में एवं उप पुलिस अधीक्षक रेल इटारसी महेंद्र सिंह कुल्हाड़ा के मार्गदर्शन में जीआरपी पुलिस इटारसी सतत चेकिंग गश्त ड्यूटी एवं सीसीटीवी के माध्यम से सतर्कता पूर्वक निगरानी कर रही थी। 18 मार्च को मुखबिर से प्राप्त सूचना पर थाना प्रभारी जीआरपी थाना इटारसी राम स्नेह चौहान ने अपने नेतृत्व में तत्काल टीम का गठन कर टीम को मुखबिर द्वारा बताए स्थान स्टेशन के भोपाल छोर तरफ वाली लाइन के किनारे छोटे हनुमान मंदिर के पास पहुंचे, जहां एक व्यक्ति जो आसमानी कलर की शर्ट एवं जींस का पेट पहने हुये था। उम्र करीब 35 साल का सावले रंग का गठीले बदन छिप कर बैठा मिला जिससे गवाह के सामने पूछताछ की गई तो अपना नाम दीपक कुमार पिता स्व. घनश्याम ठाकुर, 38 साल निवासी ग्राम झिटकिया थाना महेश खूंट जिला खगडिय़ा बिहार का रहने वाला बताया।
The goods were hidden in Surajganj
जीआरपी ने पूछताछ में उससे इटारसी आने का कारण पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। थाने में आरोपी ने पूछताछ के दौरान जीआरपी थाना इटारसी के अपराध क्रमांक 09/23, 101/23 धारा 379 भादवि एवं 805/24 धारा 305 (सी) बीएनएस में अपराध घटित करना स्वीकार किया। चोरी किए माल के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी ने सूरज गंज चौराहा दुर्गा मंदिर के सामने इटारसी स्थिति मकान में रखना बताया, जहां वह किराये से रहता था। आरोपी के किराए के मकान से एक बैग के अंदर से चोरी की सोने की एक अंगूठी कीमती करीब 28,000 एवं सोने का एक मंगलसूत्र कीमती करीब 47000/60, एवं 06 नग चांदी की विङिया 3000 रुपए के निकाल कर पेश किया। आरोपी ने बैग में रखी एक पन्नी के अंदर विभिन्न कंपनियों के 04 मोबाइल निकाल कर भी पेश किए जो ट्रेनों से पूर्व में चोरी किए थे। आरोपी ने अपराध अपने अन्य साथियों के साथ करना बताया है, जो सभी खगरिया बिहार के रहने वाले हैं, जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।