इटारसी। आज भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) मंडल इटारसी (Itarsi) द्वारा सामाजिक न्याय पखवाड़ा अंतर्गत 12 से 18 वर्ष के बच्चों को केंद्र सरकार की तरफ से लगने वाले निशुल्क टीकाकरण के प्रोत्साहन लिए सरस्वती शिशु मंदिर मालवीय गंज (Saraswati Shishu Mandir Malviya Ganj) में छात्र छात्राओं को निशुल्क लगने वाली वैक्सीन (Vaccine) के बारे में जानकारी दी।
इस अभियान में वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश मालवीय, पूर्व सभापति राकेश जाधव, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष मनजीत कलोसिया, युवा मोर्चा महामंत्री गोपाल शर्मा, बेअंत बंजारा, शुभम गौर एवं अभियान के प्रभारी कुलदीप रघुवंशी उपस्थित थे।
सामाजिक न्याय पखवाड़ा अंतर्गत टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com







