सीएमओ की गाड़ी के नीचे लेटा अतिक्रमणकारी, पुलिस ने हटाया

Post by: Rohit Nage

Updated on:

Encroachment lying under CMO's car, police removed it

इटारसी। आज अतिक्रमण हटाने के दौरान रेलवे स्टेशन के सामने एक अतिक्रमणकारी दुकानदार सीएमओ की गाड़ी के नीचे घुस गया और अतिक्रमण हटाने का विरोध दर्ज कराया। पुलिस ने उसे वाहन के नीचे से निकाला। इसके बाद सीएमओ मौके से चली गयीं।

उल्लेखनीय है कि अभी कुछ दिन पूर्व नगर पालिका के अतिक्रमण विरोधी अमले ने पुलिस थाने के सामने से रेलवे स्टेशन के पास तक मार्ग किनारे के अतिक्रमण हटाये थे। यहां पेविंग ब्लॉक लगाने की योजना है, लेकिन अब तक यहां काम शुरु नहीं होने के कारण लोगों ने फिर अस्थायी रूप से हाथठेलों पर खानपान सामग्री बेचना शुरु कर दिया था। नगर पालिका ने आज भी अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रखा और इनको हटाया तो यहां के लघु दुकानदारों ने पहले तो सीएमओ ऋतु मेहरा के वाहन को सामने खड़े होकर रोक लिया। इसी दौरान बातचीत करते एक दुकानदार सीएमओ की गाड़ी के नीचे घुस गया। पुलिस ने मुश्किल से उसे बाहर निकाला। इस दौरान दुकानदारों और अतिक्रमण अमले में शामिल कर्मचारियों की बहस होती रही और रेलवे स्टेशन के सामने जाम लग गया।

आज फिर हटाए अतिक्रमण

आज सोमवार को नगर पालिका ने एमजीएम कॉलेज रोड से माता मंदिर अस्पताल रोड पर किये अतिक्रमण को सबसे पहले हटाया। यहां कुछ लोगों ने अतिक्रमण करने के उद्देश्य से छोटी-छोटी मढिय़ा बना दी हैं, जिनकी न तो कोई प्राण प्रतिष्ठा हुई है और ना ही कोई पूजा आदि करता है। यहां एक हार्डवेयर व्यापारी का मटेरियल पड़ा रहता है। कुछ लोगों ने यहां टप रख लिये थे। नगर पालिका ने टप को हटाया और दुकानदार से मटेरियल हटाने को कहा है। दुकानदार ने मटेरियल हटाना भी प्रारंभ कर दिया था।

रेलवे स्टेशन रोड पर बहस

दरअसल रेलवे स्टेशन रोड पर वाहन स्टैंड के गेट के किनारे से गुरुद्वारा भवन के पास तक कुछ लोग टप आदि रखकर अंडे, आमलेट और अन्य खानपान का सामान बेचते हैं और यहीं सामने की शराब दुकान से लाकर लोग शराब पीते हैं। इन खुले अहातों को करीब एक पखवाड़ा पूर्व नगर पालिका ने हटाया था। अब कुछ दुकानदारों ने हाथ ठेले पर सामान रखकर बेचना प्रारंभ कर दिया और शराब पीने-पिलाने का दौर फिर प्रारंभ हो गया था। सूचना पर आज पुन: नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाया है, इस दौरान कुछ दुकानदारों ने सीएमओ की गाड़ी के सामने खड़े होकर रोक लिया और बहस की। इस दौरान एक अतिक्रमणकारी तो गाड़ी के नीचे ही घुस गया जिसे पुलिस ने बाहर निकाला। दुकानदारों ने कहा कि गरीबों को ही अतिक्रमण के नाम पर हटाया जाता है, हम यहीं रहेंगे, चाहे जो हो जाए, हम यहां से कहीं नहीं जाएंगे।

इनका कहना है…

कुछ लोगों ने विरोध स्वरूप हमारी गाड़ी के सामने आकर कहा था कि हमें जगह दो, हम कहां जाएं? अमले को देख पहले वे रेलवे स्टेशन परिसर में चले गये, फिर वापस आए, हमने टप उठवाये तो वाहन के सामने आ गये। पुलिस ने उनको हटाया। यहां पेवल ब्लॉक लगाने का काम होना है।

ऋतु मेहरा, सीएमओ नपा

error: Content is protected !!