– अधिकारियों ने किया परिसर का निरीक्षण
– अतिक्रमणकारियो को दी सख्त हिदायतें
होशंगाबाद। संभागीय बस स्टैंड परिसर (Bus Stand Complex) से अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसके लिए आज अधिकारियों ने परिसर का निरीक्षण किया और अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायतें दी हैं कि वे स्वयं जल्द ही अतिक्रमण हटा लें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर आज एसडीएम फरहीन खान, प्रभारी सीएमओ शैलेन्द्र बड़ोनिया (In-charge CMO Shailendra Badonia) और आरटीओ मनोज तेहनगुरिया (RTO Manoj Tehanguria) सहित नपा के अन्य अधिकारियो ने बस स्टैंड परिसर का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बस स्टैंड परिसर की सफाई व्यवस्था, पानी की व्यवस्था सहित अन्य वयवस्था देखीं। बस स्टैंड परिसर में अतिक्रमणकारियों को शीघ्र ही अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये।