बंगाली कालोनी ओवर ब्रिज से हटाया अतिक्रमण, अवैध मीट मार्केट क्लीन

Rohit Nage

Encroachment removed from Bengali Colony over bridge, illegal meat market cleaned

नर्मदापुरम। जिला प्रशासन और नगरपालिका प्रशासन की टीम द्वारा शुक्रवार को बंगाली कालोनी (Bengali Colony) स्थित ओव्हर ब्रिज (Over Bridge) के नीचे का अवैध मीट मार्केट क्लीन करा दिया गया। वहां चिह्नित 86 कच्चे-पक्के अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से हटाया गया है।

मीट मार्केट से उठने वाली गंदी बदबू से मिली राहत से नागरिकों ने नगरपालिका प्रशासन का आभार जताया है। साथ ही मीट मार्केट के कारण अक्सर जमा की स्थिति निर्मित होती थी और ग्वालटोली (Gwaltoli) सहित अन्य स्थानों के लोगों को ओव्हर ब्रिज पर जाने के लिए एकमात्र रास्ता था। नागरिकों ने राहत की सांस ली है और नगरपालिका प्रशासन को धन्यवाद दिया है।

अतिक्रमण हटाते समय सिट्री मजिस्टे्रट ब्रजेंद्र रावत (Brajendra Rawat), एसडीओपी पराग सैनी (Parag Saini), मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (Hemeshwari Patle), आरआई गजेंद्र जाटव (Gajendra Jatav), नपा के अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत (Sunil Rajput), गगन सोनी (Gagan Soni), शेख सिकंदर (Sheikh Sikander) नपा का अमला और पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।

error: Content is protected !!