दक्षिण बंगलिया में रेलवे की भूमि से हटाया अतिक्रमण, कांग्रेस ने कहा, विस्थापन करें

Post by: Rohit Nage

इटारसी। दक्षिण बंगलिया (South Bengalia) में आज रेलवे (Railway) ने अपनी भूमि पर काबिज लोगों को सख्ती से हटा दिया। हालांकि इस दौरान कुछ विरोध भी हुआ, लेकिन अधिकारी नहीं माने और जेसीबी (JCB) से अतिक्रमण (Encroachment) हटाया। इस दौरान पहुंचे कांग्रेस के नगर अध्यक्ष मयूर जैसवाल (Congress City President Mayur Jaiswal) ने कहा कि जिनके पास मकान नहीं हैं, उनका विस्थापन किया जाए। अभियान के दौरान एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi) भी पहुंचे थे।

आज रेलवे ने एईएन श्याम नागर (AEN Shyam Nagar), आईओडब्ल्यू अभिषेक गुप्ता (IOW Abhishek Gupta) ने दलबल के साथ दक्षिण बंगलिया पहुंचकर रेलवे की भूमि से सख्ती से अतिक्रमण हटाया। यहां पर रहने वाले कुछ लोगों ने विरोध दर्ज भी किया। लेकिन रेलवे के अधिकारियों की सख्ती के कारण उनकी एक न चली और जेसीबी से मकानों को तोड़ दिया गया। गौरतलब है कि रेलवे ने दक्षिण बंगलिया में रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण करने वालों को 15 दिन पूर्व नोटिस जारी किये थे। जब अतिक्रमणकारियों ने स्वयं अपने अतिक्रमण नहीं हटाए तो आज दोपहर में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रारंभ की।

विस्थापन की मांग

अतिक्रमण हटाने की मुहिम के दौरान सूचना मिलने पर नगर कांग्रेस के अध्यक्ष मयूर जायसवाल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने रेलवे अधिकारियों से मांग की है कि जिनके पास अपने घर नहीं हैं, उनके विस्थापन की व्यवस्था की जाए। बता दें कि यहां रहने वाले करीब सवा सौ लोगों को रेलवे ने नोटिस दिया था। कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल ने बताया कि कुछ लोगों के पास मकान की रजिस्ट्री भी है, जिनके बारे में रेलवे अधिकारियों से चर्चा की गई थी, फिलहाल अभी 2 दिन के लिए यह कार्रवाई रोक दी गई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!